Header Ads

गोयय कल जैतारण में करेगें गौरवपथ का शिलान्यास


जैतारण-आई.बी.खांन---
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत स्थानीय डाक बंगले के पास गौरवपथ का शिलान्यास करेगें।
मंत्री गोयल के निजी सचिव दुर्गासिंह जनासनी ने बताया कि जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को जैतारण डाक बंगले के पास लाखो रूपयो की लागत से बनने वाले गौरवपथ का शिलान्यास करेगें। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में गोयल के अलावा अन्य कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भाग लेगें। इसी प्रकार गोयल शनिवार को जैतारण राजकीय महाविधालय में आयोजित महाविधालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेगें। महाविधालय के छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीराम गहलोत के द्वारा इसके सफल आयोजन की व्यापक तैयारीया की गई है।शनिवार दोपहर को गोयल जैतारण विधानसभा क्षेत्र के डिगरना ग्राम का दौरा करेगें। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं