Header Ads

Jaitaranसडक दुर्घटना मे तीन घायल

जैतारण-आईबीखान
जैतारण स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर शुक्रवार प्रात साढे आठ बजे भाकरवास पेट्रोल पम्प के पास हुई एक सडक दुर्घटना मे तीन युवक गँभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से जैतारण के सरकारी अस्पताल मे लाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार निमाज से जैतारण आ रहे एक पानी से भरा टेम्पो सडक पर खडी एक ट्रक से पीछे से टक्कर मार दी जिससे टेम्पो मे सवार तीन युवक गँभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर मामला दर्ज कर लिया है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं