Header Ads

उपखण्ड अधिकारी शर्मा होगें सम्मानित...। जैतारण(आईबीखान)।

जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा 27 नवंबर को जयपुर मे होने वाले समारोह मे राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व्दारा सम्मानित किए जाएगे।यह सम्मान उन्हें जैतारण क्षेत्र मे प्रथम फेज मे मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उपखण्ड अधिकारी शर्मा ने प्रथम फेज मे ग्राम कुडकी,सेवरिया,कोटडिया,रूपनगर व गुडा हेमडाई मे राज्य सरकार व भामाशाह के सहयोग से जल स्वालम्बन कार्य मे विशेष योगदान दिया है।श्री शर्मा के राज्यस्तर पर सम्मानित होने पर समस्त जैतारण क्षेत्र के लोगों ने खुशियों का इजहार करते हुए उनको बधाई दी है...।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं