jaitaran--लूट के इरादे से दंपत्ति की निर्मम हत्या
जैतारण-( आई.बी.खांन)
जैतारण क्षेत्र के रामपुराकलां ग्राम के निकट स्थित बेरा गुजरातिया पर बीती रात लूट के इरादे से आये कुछ अज्ञात लोगो ने घर में निवास कर रहे एक परिवार के दंपत्ति की निर्मम हत्या करने का दिल दहलाने का मामला सामने आया है। रामपुरा के एक कुएं पर अकेले निवास कर रहे इस दंपत्ति की निर्मम हत्या के बाद अज्ञात लुटेरे मकान से क्या क्या लूटकर ले गये इस बारे में जैतारण एवं सोजत पुलिस की टीमें मौके पर पहुचंकर जांच कर रही है। रविवार प्रातः इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के उच्च अधिकारीयो ने बताया कि जैतारण क्षेत्र के रामपुराकलां ग्राम के निकट स्थित बेरा गुजरातियां पर अमराराम सीरवी (58) पुत्र सुराराम व उसकी पत्नि सुवरी सीरवी (55) अकेले निवास करते है जहां उनके बेटे एवं अन्य रिष्तेदार चैन्नई निवास करते है। बीती रात कोई अज्ञात लुटेरो ने इस दंपत्ति को लूटने के लिए इनके कुएं पर गये जहां उन्होने घरेलू सामान एवं नगदी इत्यादि की लूट की वारदात को अंजाम देना षुरू किया,ऐसे में संभवतः दोनो में से किसी एक की नींद खुलने के कारण लुटेरो की पहचान होने के भय से इन दोनो पर किसी धारदार हथियार से ताबडतौड हमला कर दोनो को मौत के घाट उतार दिया।इसी बीच अलसुबह आसपास के कुओ पर रहने वाले लोग उक्त बेरे पर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिलने पर उन्होने ग्रामीणो को इसकी सूचना दी जहां बडी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणो ने इस बाबत जैतारण पुलिस को इतला दी जहां जैतारण उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्रसिंह राठौड एवं सी.आई.भंवरलाल चैधरी मौके पर पहुंचे,चुकि उक्त बेरा सोजत पुलिस थाना की सीमा में होने पर सोजत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पति-पत्नि की निर्मम हत्या की जानकारी मिलते ही पाली जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारीयो ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया की इनकी हत्या किसी समय की गई,क्योकि मृतका का लहुलूहान षव उनकी रसोई में मिला जबकि अमराराम का षव अन्य जगह पर मिला। इस संबध में पुलिस के बडे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की बारिकी से जांच कर रहे है। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच गये है। इस संबध में पुलिस ने डाॅग स्कावाॅड एवं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात हत्यारो की पहचान नही हो पाई। इस संबध में पुलिस ने अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।9413063300

Post a Comment