आमजन में पुलिस का विष्वास कायम रहेः गोयल... जैतारण, आई.बी.खांन
राज्य के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि पुलिस का आमजन में विष्वास एवं अपराधियो में भय बना रहे इसके लिए पुलिसकर्मीयो को ईमानदारी के साथ अपने कार्यो को अंजाम देना चाहिये। उन्होने कहा कि कोई भी अपराधि कानून से बच नही पाये और निर्दोष व्यक्ति नही फंसे इसका विषेष ध्यान रखना चाहिये।
मंत्री गोयल ने यह विचार गुरूवार को जैतारण क्षेत्र के रास थाना के नवनिर्मित भवन का उदघाटन समारोह में व्यक्त किये। इस अवसर पर जोधपुर रेंज के आई.जी.हवासिंह घुमरिया,पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपालसिंह,जैतारण पुलिस अधीक्षक वीरसिंह श्ेखावत,जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनष्यामषर्मा,जैतारण प्रधान रसाल कंवर,रायपुर प्रधान षौभा चैहान,रास सरपंच देवकरण गुर्जर सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीयो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री गोयल ने राज्य सरकार की तीन साल की उपलब्धियो का ब्यूरो देते कहा कि राज्य सरकार पुलिस तंत्र को भी मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का आधुनिकरण एवं संचार तकनीक से जोउा जा रहा है। इस अवसर पर रास थानाधिकारी ने सभी आगन्तुत अतिथियो का स्वागत किया। 9413063300
मंत्री गोयल ने यह विचार गुरूवार को जैतारण क्षेत्र के रास थाना के नवनिर्मित भवन का उदघाटन समारोह में व्यक्त किये। इस अवसर पर जोधपुर रेंज के आई.जी.हवासिंह घुमरिया,पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपालसिंह,जैतारण पुलिस अधीक्षक वीरसिंह श्ेखावत,जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनष्यामषर्मा,जैतारण प्रधान रसाल कंवर,रायपुर प्रधान षौभा चैहान,रास सरपंच देवकरण गुर्जर सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीयो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री गोयल ने राज्य सरकार की तीन साल की उपलब्धियो का ब्यूरो देते कहा कि राज्य सरकार पुलिस तंत्र को भी मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का आधुनिकरण एवं संचार तकनीक से जोउा जा रहा है। इस अवसर पर रास थानाधिकारी ने सभी आगन्तुत अतिथियो का स्वागत किया। 9413063300
Post a Comment