अब वक्त आ गया नापाक को सबक सिखान का
जैतारण/पाली(आईबीखान)।
कश्मीर घाटी मे सेना के बेस कैप पर बीते रविवार को हुआ आतँकी हमला और उसमें शहीद हुए सभी 20 जवानों की शहादत से देशभर मे गुस्से का गुब्बार उबलने लगा है।पहले पटानकोट बैस पर आतँकी हमले के जख्म अभी भरे ही नहीं की एकबार फिर नापाक ने अपनी कायरता दिखाते हुए उडी सैक्टर पर फिर अपनी कायरता दिखाई, जिससे देश के 20 जवान शहीद हो गये।अब भारत को वैश्विक दबाव की चिंता किए बगैर हमें अपनी असली ताकत दिखानी चाहिए।आज पूरे देश मे नापाक के खिलाफ जनक्रोश दिन ब दिन बढ रहा है।इसमें कोई सँदेह नहीं की भारत हर चुनौती का मुहतौड जबाब देने मे सक्षम है,लेकिन नापाक अपनी घिघोनी करतूतो से बाज नहीं आ रहा है।नापाक को यह नहीं भूलना चाहिए की जब जब भारत के खिलाफ ऐसी हरकतें की है तो उसे मुह की खानी पडी है।मुझे इस बात का अफसोस है की देश के नेता अब नापाक को सबक सिखाने मे विलंब क्यों कर रहे है।देश के खातिर अपने प्राणों की आहूतिया देने वाले वीर जवानों की शहादत से हमें सबक लेकर एकबार आर पार का ऐलान कर दिया जाना चाहिए।इसके अलावा देश मे छिपे विषैले नागो को भी कुचलने मे अब देर नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह नाग दूध पीने के बाद विष उगलना नहीं भूलते है।आज देशभर मे नापाक के खिलाफ जो रोष पनप रहा है,केंद्र सरकार को इसे अब समझने मे और देर नहीं करनी चाहिए...।वन्दे मातरम
दे दिया जोरदार जवाब ।
जवाब देंहटाएंHindustan jindabaad