Header Ads

आतंकी घटना के विरोध में जैतारण बंद सफल रहा जैतारण-पाली...आई.बी.खांन

आतंकी घटना के विरोध में जैतारण बंद सफल रहा
जैतारण-पाली...आई.बी.खांन
कश्मीर के उडी सैक्टर में पिछले दिनो हुए आतंकी हमले में देश के लिए शहादत देने वाले शहीदो के सम्मान में गुरूवार को सम्पूर्ण जैतारण कस्बा बंद सफल रहा। इस घटना के विरोध में पहली बार जैतारण के सभी वर्ग के लोगो ने बंद का समर्थन करते हुए आतंकी घटना की कडे शब्दो में निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की पूरजोर मांग की गई।
 जैतारण में विभिन्न संगठनो के आव्हान पर एक दिवसीय बंद को लेकर गुरूवार अलसुबह ही स्थानीय व्यापारियो एवं विभिन्न वर्गो के लोगो ने अपने अपने प्रतिष्ठानो को स्वतः ही बंद रखकर आतंकी घटना में शहीद हुए जवानो को अपनी और से सम्मान दिया गया। उल्लेखनीय है कि जैतारण में यह पहला मौका है जब सम्पूर्ण जैतारण एक साथ बंद रहा अलबता इससे पहले यदाकदा जब भी बंद का कोई आव्हान होता है तो यहां बंद का मिलाजुला असर ही रहता है लेकिन गुरूवार को शहर के सभी लोगो ने देश के शहीदो के सम्मान अपनी दुकाने बंद रखकर यह साबित कर दिया की वे आतंक का पुरजोर विरोध करते है और भविष्य में भी करते रहेगें। जैतारण बंद का आलम यह रहा की यहां न तो कई चाय की दुकाने खुली और न ही कोई सब्जी बेचने वालो ने अपने प्रतिष्ठान खोले। शांतिपूर्वक बंद को लेकर आज शहर के विभिन्न बाजारो में दिनभर सन्नाटा ही छाया रहा। बस स्टेण्ड जैसे अतिव्यस्तम इलाका भी आज सुनसान नजर आया। इस अवसर पर लोगो ने बढते आतंकवाद की कडी निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से पाकिस्तान को इस दिशा में सबक सीखाने की भी पुरजोर मांग की गई।

1 टिप्पणी: