Header Ads

असर खबर का...आखिर जागा जलदाय विभाग, निकला लिकेज...। जैतारण-आईबीखान

...तो क्या लिकेज  निकलवाने के लिए मँत्री से करवानी पडेगी सिफारिश...।शिर्षक नामक मेरी खबर सोशियल मीडिया पर प्रचारित होने के बाद आखिरकार जैतारण जलदाय विभाग ने लगभग डेढ़ माह बाद आज जैतारण बस स्टेशन से अन्नपूर्णा नगर मार्ग के बीच सडक पर क्षतिग्रस्त पडी पाईप लाईन के लिकेज को निकाल दिया गया।डेढ़ माह तक सैकड़ों लीटर न केवल पानी व्यर्थ बहा,बल्कि इस क्षतिग्रस्त पाईप लाईन के कारण इस रोड पर भी बडा गड्ढा होने से लोगों के लिए यह क्षतिग्रस्त पाईप लाईन परेशानी का भी सबब बनी हुई थी।सोशियल मीडिया पर इस खबर को व्यग्यात्मक रूप मे लिखने के कारण विभाग की किरकिरी भी हुई...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं