Header Ads

शिक्षा से ही विकास संभवः हंसराजगिरी प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित जैतारण- पालीः आई.बी.खांन

दशनाम गोस्वामी सेवा समिति जैतारण के द्वारा रविवार को समाज का अष्टम प्रतिभावान सम्मान समारोह महन्त महावीरपुरी मठ आसपहाड के सानिध्या में जैतारण स्थित गोस्वामी छात्रावास भवन में आयोजित किया गया जहां मेधावी बालक बालिकाओ को सम्मान किया गया।
 इस अवसर पर हंसराजगिरी हंस महाराज ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि समाज के सर्वागिण विकास के लिए प्रत्येक परिवार को शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि अशिक्षा रूपी कंलक को मिटाने के लिए समाज को बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होने कहा कि बालिकाएं पढंेगी तो दो परिवार में शिक्षा की अलख जगायेगी। इस अवसर पर राजस्थान दसनाम गोस्वामी सेवा समिति जयपुर के अध्यक्ष बाबूलाल भारती ने कहा कि वर्तमान युग कम्प्यूटर शिक्षा का युग है अतः सभी बालक बालिकाओ को शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिये। उन्होने कहा कि वर्तमान में टी.वी.संस्कृति के प्रचलन ने हमारी प्राचीन संस्कृति धूमिल हो रही है इसे बचाने के लिए संस्कारवान शिक्षा की आवश्यकता है। गोस्वामी समाज के जगदीशपुरी गोस्वामी ने बताया कि अवसर पर लगभग 81 बालक बालिकाओ का अतिथियो के द्वारा सम्मान किया गया। आयोजन समिति ने सभी आगन्तुक अतिथियो का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं