Header Ads

पहचानो इस सख्श को,यह है बाईक चोर,छात्रसँघ अध्यक्ष की बाईक चोरी... जैतारण/पाली... आईबीखान


जैतारण/पाली:आईबीखान...
चेहरे से मासूम और दुबला पतला दिखने वाला यह सख्श दिखने मे भले ही चोर ना लगे,मगर हकीकत मे यह शातिर चोर है।बुधवार सायं आठ बजे करीब इस शातिर चोर ने जैतारण राजकीय चिकित्सालय के मुख्यदार पर खडी बाईक को उडा ले गया, दरअसल जैतारण राजकीय महाविद्यालय के छात्रसँघ अध्यक्ष श्रीराम गहलोत एवं उनके बडे भाई सँजय गहलोत अपने किसी परिजन से मिलने जैतारण चिकित्सालय गये, जहां उन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट पर अपनी बाईक का हेण्डल लाँक  कर अस्पताल मे चले गये, जहां इस शातिर ने अस्पताल मे इनकी रेकी करने के बाद पिछे से बाईक को अपनी चाँबी से लाँक खोलकर भाग निकला, इस शातिर चोर की पूरी गतिविधि अस्पताल के सी.सी.टी.वी.कैमरे मे कैद हो गई।इस सम्बंध मे जैतारण पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर सी.सी.टी.वी.मे कैद हुई इस सख्श की तस्वीर की पहचान करने मे जुट गई है।उल्लेखनीय है कि पूर्व मे भी जैतारण पुलिस ने अस्पताल के इन केमरो की मदद से एक बाईक चोर को पकड़ा था...।9413063300

2 टिप्‍पणियां:

  1. आज दिन की चौथी चोरी, बस स्टैंड से मोटरसाइकिल फिर से चौरी ।
    दोपहर मे बाजार मे से मोटरसाइकिल वह 70000 हजार ले उड़े चोर ।
    पुलिस को जाका भी नही लगने दे रहे है चोर , इससे पहले कल शाम को छात्र अध्यक्ष श्री राम गहलोत की अस्पताल परिसर से उड़ा ले गये चोर मोटरसाइकिल ।
    जब सी सी टीवी विड़ीयो मे भी चेहरा साफ नजर आने लग जाता है फिर भी पुलिस नही कर रही है कारवाई ।
    वा रे मेरी जैतारण की जनता ।

    जवाब देंहटाएं