अवैध बोरवेल खौदने से आधा दर्जन मकान हुए क्षतिग्रस्त जैतारण-पाली: आई.बी.खांन
अवैध बोरवेल खौदने से आधा
दर्जन मकान हुए क्षतिग्रस्त
जैतारण-पाली: आई.बी.खांन
जैतारण क्षेत्र के बलुन्दा ग्राम में एक धार्मिक संस्थान के लोगो के द्वारा आवासीय क्षेत्र में बोरवेल खुदवाने के कारण यहां आसपास स्थित रहवासी मकानो को इससे भारी क्षति हुई है।बिना प्रशासन की अनुमति से खुदवाये गये इस बोरवेल से रहवासी लोगो के मकानो को हुए नुकसान की शिकायत को लेकर ग्रामीणो के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा को लिखित में ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करवाने की मांग की है। उपखण्ड अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन्दपुर कालू थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि बलुन्दा ग्राम में स्थित सरावगियो के बास में एक धार्मिक मंदिर वालो ने पुराने मंदिर को तुडवाकर नया मंदिर का निर्माण शुरू किया जहां उनके द्वारा इस मौहल्ले में निर्माण सामग्री लाने के लिए भारी भरकम वाहनो का प्रयोग करने के साथ ही मंदिर परिसर में अवैध रूप से टूयूबवैल खुदवाया गया,जहां टूयूबवैल खौदते समय भारी मशीन एवं प्रेशर मशीन का उपयोग लेने के कारण यहां पास में ही बने रतनलाल,धर्मीचंद पुत्र मदनलाल तथा मुकेश पुत्र ओमप्रकाश दर्जी का रहवासी मकान पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये तो उसके पडौसीयो के मकानो में भी जगह जगह दरारे आ गई। मुकेश का मकान तो इतना क्षतिग्रस्त हो गया कि उसका परिवार इसमें अब रहने लायक भी नही बचा। भय के साये में इसके परिजनो को राते गुजारनी पड रही है। इस संबध में ग्रामीणो के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जैतारण उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध निर्माण एवं अवैध टूयूबवैल खोदने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। 9413063300
दर्जन मकान हुए क्षतिग्रस्त
जैतारण-पाली: आई.बी.खांन
जैतारण क्षेत्र के बलुन्दा ग्राम में एक धार्मिक संस्थान के लोगो के द्वारा आवासीय क्षेत्र में बोरवेल खुदवाने के कारण यहां आसपास स्थित रहवासी मकानो को इससे भारी क्षति हुई है।बिना प्रशासन की अनुमति से खुदवाये गये इस बोरवेल से रहवासी लोगो के मकानो को हुए नुकसान की शिकायत को लेकर ग्रामीणो के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनश्याम शर्मा को लिखित में ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करवाने की मांग की है। उपखण्ड अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन्दपुर कालू थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि बलुन्दा ग्राम में स्थित सरावगियो के बास में एक धार्मिक मंदिर वालो ने पुराने मंदिर को तुडवाकर नया मंदिर का निर्माण शुरू किया जहां उनके द्वारा इस मौहल्ले में निर्माण सामग्री लाने के लिए भारी भरकम वाहनो का प्रयोग करने के साथ ही मंदिर परिसर में अवैध रूप से टूयूबवैल खुदवाया गया,जहां टूयूबवैल खौदते समय भारी मशीन एवं प्रेशर मशीन का उपयोग लेने के कारण यहां पास में ही बने रतनलाल,धर्मीचंद पुत्र मदनलाल तथा मुकेश पुत्र ओमप्रकाश दर्जी का रहवासी मकान पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये तो उसके पडौसीयो के मकानो में भी जगह जगह दरारे आ गई। मुकेश का मकान तो इतना क्षतिग्रस्त हो गया कि उसका परिवार इसमें अब रहने लायक भी नही बचा। भय के साये में इसके परिजनो को राते गुजारनी पड रही है। इस संबध में ग्रामीणो के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जैतारण उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध निर्माण एवं अवैध टूयूबवैल खोदने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। 9413063300
Post a Comment