जब वाल्वो बस में शेर्ट सर्किट से लगी आग .... जैतारण- आई.बी.खांन...
जैतारण क्षेत्र के बर चैराहा पर षुक्रवार दोपहर को जयपुर से जोधपुर के बीच चलने वाली वोल्वो बस के इंजन में षाॅर्ट सर्किट से आग लगने से इनमें सवार यात्रियो में एकबार अफरा तफरी सी मच गई। मौके पर ग्रामीणो एवं चालक की सुझबुझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना आग की चपेट में आकर वाॅल्वो बस खाक भी हो सकती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार षुक्रवार दोपहर को बर चैराहा पर जयपुर से जोधपुर के बीच रोडवेज की सीधी सेवा के लिए चलने वाली वाॅल्वो बस के इंजन में अचानक कोई षाॅर्ट आने के कारण इसके इंजन में आग लग गई। बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही वाॅल्वो के चालक ने उसे एक तरफ रोक लिया गया मगर उसमें सवार यात्रियो को जब आग की जानकारी मिली तो बस में अफरा तफरी का मौहोल बन गया। हरकोई यात्री बस से आनन फानन में नीचे उतर गये। बस के इंजन में आग लगने की जानकारी मिलते ही बर चैराहे पर बडी संख्या में लोग एकत्रित हो गये जहां उन्होने आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। यदि आग पर समय रहते काबू नही पाते तो बस जलकर खाक हो सकती र्थी। बस के इंजन की तकनीकी खराबी दुरस्त करने के बाद उसको रवाना किया गया। 9413063300
प्राप्त जानकारी के अनुसार षुक्रवार दोपहर को बर चैराहा पर जयपुर से जोधपुर के बीच रोडवेज की सीधी सेवा के लिए चलने वाली वाॅल्वो बस के इंजन में अचानक कोई षाॅर्ट आने के कारण इसके इंजन में आग लग गई। बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही वाॅल्वो के चालक ने उसे एक तरफ रोक लिया गया मगर उसमें सवार यात्रियो को जब आग की जानकारी मिली तो बस में अफरा तफरी का मौहोल बन गया। हरकोई यात्री बस से आनन फानन में नीचे उतर गये। बस के इंजन में आग लगने की जानकारी मिलते ही बर चैराहे पर बडी संख्या में लोग एकत्रित हो गये जहां उन्होने आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। यदि आग पर समय रहते काबू नही पाते तो बस जलकर खाक हो सकती र्थी। बस के इंजन की तकनीकी खराबी दुरस्त करने के बाद उसको रवाना किया गया। 9413063300
Post a Comment