*आईबीखान का खत मोदी जी के नाम*
*आईबीखान का खत मोदी जी के नाम*
प्रिय मोदीजी,प्रणाममय नमस्कार!
मालिक आपको हमेशा स्वस्थ रखे,आगे समाचार यह है कि आजकल लोग भगवान को कम और आपको ज्यादा याद कर रहे है।पान की दूकान से लेकर स्टेट बैंक तक लोग केवल तुम्हारे नाम की माला जप रहे है।आपने नोटबँदी का ऐलान कर अमीर-गरीब के भेद को एक ही बार मे मेट दिया।हर धर्म, मजहब वाले तुम्हें याद कर रहे है।आपके चुनावी अभियान मे हमने हर-हर मोदी,घर घर मोदी का वो जुमला भी खुब सुना, लगता है अब वाकई मे घर घर मोदी हो गये है आप,अपन की आदत हमेशा केजरीवाल साहब की तरह किसी की तारीफ करना कम बल्कि आलोचनावादी ही रही है,लेकिन न जाने क्यू आज मेरी कलम से आपके तारीफो के शब्द अनयाश ही निकल रहे है। अपन पाँचवी कक्षा मे जब पढते थे तब अपन के एक गुरूवर बताए करते थे कि भगवान एक घडी मे राई को पहाड़ और पहाड़ को राई बना सकते है,उस समय अपन को यह बात समझ मे नहीं आती थी और ना ही अपन ने कभी देखा, मगर तुमने अब दिखा दिया।एक ही रात मे आपने सबको बराबर कर दिया।आज देशभर की हर बैंको के सामने खडी लम्बी लम्बी कतारे आपका ही यशगान कर रही है,ऐसी कतारे इससे पहले प्रसिद्ध मँदिरो के सामने भगवान के दर्शन के लिए खडी होती अपन ने कई बार देखी मगर आपके नोटबँदी के ऐलान के बाद अब यह कतारे बैंको के बाहर खडी हो रही है,माननीय मोदी जी मुझे ज्यादा तारीफे तो लिखनी नहीं आती, क्योंकि मै आलोचनवादी पत्रकार हूँ।चलते चलते एक पत्रकार की हैसियत से मेरा सवाल है आपस की आप नोटबँदी की घोषणा तो हँसते हँसते कर दी,लेकिन इसी नोटबँदी को लेकर एक कार्यक्रम मे आप भावुक होते दिखे, इसका रहस्य हो सके तो बताने की कृपा करना...।
-आईबीखान,खबरची जैतारण
9413063300
Post a Comment