Header Ads

निजी शिक्षक सस्थाओ की बैठक आयोजित...। जैतारण(आईबीखान)।

आज निजी शिक्षण संस्थान जैतारण की एक बैठक आयोजित हुई , इस बैठक मे सभी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 4 दिसम्बर को एक मिटींग रखी जाये जिसमे सभी निजी स्कूल संचालक भाग लेंगे जिसमे राज्य सरकार द्वारा वेब पोर्टल पर विधालय से संबंधित सुचनाऐ नही भरी जाने के पक्ष पर चर्चा करके एकमत होकर सरकार के इस निर्णय का विरोध करके आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी ।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं