यह दोगलापन क्यों...? टिप्पणी... आईबीखान जैतारण
चाइना का विरोध करने वाले आजकल चाइनीज चीजों को बढावा दे रहे है।हाल ही मे कुछ दिन पहले हमारे देश मे सोशियल मीडिया पर चाइनीज वस्तुओं का प्रखर विरोध करते हुए कईयो ने चाइनीज वस्तुओं का जीवन मे उपयोग न लेने की शपथ लेकर भारी विरोध किया, लेकिन अब नोटबँदी के बाद से वही लोग पेटीएम जैसी चाइनीज कँम्पनीयो को बढावा देने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे है।आखिर यह दोगलापन क्यों...? उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक राष्ट्रीय मँच के बडे पदाधिकारी ने भी इसका विरोध प्रकट करते हुए स्वदेशी पर जोर दिया था,लेकिन न जाने क्यों हम इसका नोटबँदी के बाद केशलेश के नाम पर इसका उपयोग पर जोर दे रहे है...।9413063300
Khan saab POS मशीन भी चाइना की बनी है और उनका stock भी खतम हो गया है अब 2 महीने तक इनतजार करना होगा
जवाब देंहटाएं