जैतारण चिकित्सालय मे ऑन लाइन सेवा शुरू... जैतारण(आईबीखान)
जिला पाली मेँ सबसे ज्यादा ओपीडी मरीज एव आपातकालीन सेवाओं देने वाला राजकीय रेफरल सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र जैतारण हॉस्पिटल राष्टीय मार्ग 112 एव 458 तथा 350 से 400 गाँवो से जुड़ा अहम हॉस्पिटल पर मरीज़ 500 से 800 प्रीतिदिन अपनी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभः उठाते हैं।राजनीति एव भामाशाहओ की निष्क्रियता के कारण इस हॉस्पिटल का विकास नही हो पाया साथ आवासीय सुविधाओं के आभाव मे कोई भी कर्मचारी एव डॉ अधिकारी इस हॉस्पिटल मे ज्वाइन नही करना चाहता पर कारण चाहिए कोई हो पर हॉस्पिटल कर्मचारियों एव उच्च अधिकारिओ द्वारा वर्तमान मे जनता क़े हित मे हमेशा नयी नयी योजनाओं को लागू कर जनता का स्वस्थ वर्द्धक कार्य आसान किया हैं। आज कम स्टाफ़ होने के बाद भी हॉस्पिटल स्टाफ जनहित मे सहरानीय एव निस्वार्थ कार्य क्र रहें हैं।। वर्तमान मे डॉ एव नर्सेज़ स्टाफ़ की संख्या जनसंख्या के ऐवज मे पर्याप्त नही हैं।जबतक 300से 500 बेड स्तर का हॉस्पिटल नही बनेगा तबतक इनके हालात ऐसे ही रहेंगे। आशा हैं आप इसके विकास क़े लिये आगे आएंगे।।
वर्तमान मे इस हॉस्पिटल को ऑनलाइन लॉन्च किया गया हैं। आपसभी से विनित विवेदन हैं आप जब भी हॉस्पिटल आये तब आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड बीपीएल कार्ड एव अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य हैं ताकि हम आपके स्वास्थ जानकारियां सुरक्षित रख सके और आपको हर वक्त स्वाथ्य सेवाओं देने मे आसानी रहे। आशा हैं आप जनसहयोग के माध्यम से इस हॉस्पिटल परिवार को सहयोग प्रधान करें। ताकि हम भी आपके दुखसुख मे सहयोग कर सके।-(साभार प्रकाश सौलकी) 9413063300
Post a Comment