गुर्जरो की महापचायत होकर रहेगी:गुर्जर जैतारण(आईबीखान)
युवा गुर्जर नेता ओमप्रकाश गुर्जर बाझाकुडी ने दो टूक शब्दों मे कहा की गुर्जर आरक्षण की माँग को लेकर गुर्जर समाज व्दारा रविवार को बर के कालाबड चौराहे पर प्रस्तावित महापचायत हर हाल मे होकर रहेगी।उन्होंने कहा की गुर्जर नेताओं व्दारा प्रशासन के समक्ष नियमनुसार महापचायत आहूत करने की अनुमति माँगी, लेकिन प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है।बावजूद इसके महापचायत का सफल आयोजन होगा।
युवा नेता गुर्जर ने यह विचार शनिवार सायं को जैतारण मे पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किए।उन्होंने बताया की रविवार को बर के कालाबड मे गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णसिह गुर्जर की अगुवाई मे आयोजित होने वाली गुर्जर समाज की महापचायत को लेकर गुर्जर समाज मे जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।उन्होंने कहा की इस महापचायत मे जैतारण क्षेत्र सहित जोधपुर सँभाग से बडी सख्या मे गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होगे।
Post a Comment