Header Ads

योजनाओं को समय पर पूरा करेः गोयल जैतारण,( आई.बी.खांन)

राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने समस्त विभागो के अधिकारीयो से आव्हान किया की वे केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वीकृत समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने का प्रयास करे जिससे आमजन को सही समय पर इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
मंत्री गोयल ने यह विचार षनिवार को जैतारण पंचायत समिति के सभागार में प्रधान रसालकंवर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन साल पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यषाला में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की षुरू से ही यह मंषा रही है कि सरकारी योजनाओ का सीधा लाभ आमजन को मिले,इसके लिए सरकार भरकस प्रयास कर रही है। गोयल ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनाते कहा कि इन तीन सालो में सरकार ने प्रदेष का चुहमुंखी विकास के नये आयाम स्थापित किये है। कार्यक्रम में राजसमंद सासंद हरिओमसिंह राठौड ने भी केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी देते हुए उपस्थित अधिकारीयो को निर्देषित किया की वे आमजन से जुडाव रखे। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी घनष्याम षर्मा,उप पुलिस अधीक्षक वीरसिंह षेखावत,विकास अधिकारी किषनसिंह राठौड,जिला परिषद सदस्य मलाराम सीरवी,बेडकला सरपंच तुलछाराम सीरवी,लौटोती सरपंच प्रहलाद सरगरा,सांगावास सरपंच संग्राम चैधरी,गरनीया सरपंच गिरधारीलाल पन्नु,भाजपा नेता हरजीतसिंह निमाज सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीयो एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने इस कार्यषाला में भाग लिया। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं