Header Ads

News jaitaranट्रक पलटा, बडा हादसा टला जैतारण-आईबीखान

जैतारण नगर पालिका के सीवरेज ठेकेदारों की लापरवाही शनिवार सायं को उस समय भारी पड गई जब सीवरेज पाईप लाईन बिछाने के लिए खोदी गई जमीन मे एक भारी भरकम ट्रक धसकर बीच रास्ते मे ही पलट गया, गनीमत यह रही की भीडभाड वाले व्यस्तम मार्ग पर अचानक पत्थरों से भरे इस ट्रक के पलटने के समय इसके आसपास कोई और वाहन या राहगीर नहीं था,यदि कोई होता तो इसकी चपेट मे आ जाता जिससे बडा हादसा हो जाता।
जैतारण शहर के तहसील कार्यालय के आगे स्थित पेट्रोल पम्प के ठीक सामने शनिवार सायं साढे सात बजे करीब एक पत्थरों से भरा ट्रक निकल रहा था,जहां कुछ दिन पहले यहां सीवरेज लाईन बिछाकर ठेकेदार ने लाईन पर मिट्टी डालकर इस मार्ग को खोल दिया, जहां यह ट्रक इस मार्ग मे आते ही बीच सडक मे पोली मिट्टी होने के कारण इसमें धस गया, चालक व्दारा इसे सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जहां यह ट्रक बीच सडक पर ही पलट गया।चुकी ट्रक मे पत्थर भरे होने के कारण ट्रक के पलटते ही रोड पर बिखर गये।ट्रक पलटते समय आसपास कोई वाहन तथा राहगीर नहीं था वरना पत्थरों के नीचे दब जाता जिससे बडा हादसा हो सकता था...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं