newsjaitaran जनता के जज्बे को सलाम... आई.बी.खांन की कलम से
आई.बी.खांन की कलम से
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा 8 नवम्बर की रात को देषभर एक हजार एवं पांच सौ रूपये के नोट बंद करने का ऐलान करने के आज षुक्रवार को ठीक 50 दिन पूर्ण हो गये। कालेधन एवं भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी का लिया गया यह फैसला कितना कारगर साबित होता है यह तो वक्त ही बताएगा,लेकिन इन 50 दिनो में देष की जनता ने बैकों के बाहर अपना कामकाज छोडकर नोट जमा करवाने एवं नोट निकालने के लिए लाईन में खडी रहकर जिन परेषानीयो का सामना किया,उसके लिए जनता के इस जज्बे को सलाम है। यह दिगर बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीजी द्वारा देषभर के लोगो को पुराने नोट जमा करवाने के लिए लगभग 50 दिन का समय दिया,मगर इन 50 दिनो में हमने कभी किसी नेता अथवा किसी बडे अधिकारी को जनता की लाईनो में खडा नही देखा,अलबता राहुलगांधी नोटबंदी के बाद एकबार जनता की परेषानी जानने के लिए बैंक की लाईन में जरूर दिखे...्! इन 50 दिनो में आम जनता ने परेषानी झेलकर भी प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले को झेला इसके लिए उनको बार बार सलाम करने का मन कर रहा है। 9413063300
Post a Comment