Header Ads

अवैध खनन का कारोबार जोरो पर


जैतारण : आई.बी.खांन

जैतारण क्षैत्र मे चाईना क्ले चुना,कली का विभागीय नियमो को ताक मे रखकर अवेध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यही नही बल्कि सुरक्षा की द्रष्टि से तार बंदी भी नही की गई है। खनिज विभाग के अधिकारीयो को बार-बार शिकायते मिलने के बाद भी विभागीय अधिकारी मौका निरीक्षण कर अपनी औपचारिकता पूरी कर केवल शिकायती कागजो की खानापूर्ति कर देते है।

        जानकार सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निम्बोल,सिणला,खराड़ी,लितरिया,लौटोती सहित अनेक गॉवो मे सरकार की गौचर भुमि,पड़त तथा खातेदारी भुमि से खनिज विभाग द्वारा खान आवंटित नही करने के बाद भी अतिक्रमी अवेध कारोबार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे विभाग को अपनी आय मे लाखो की प्रतिदिन चपत लगती जा रही है। ग्रामीणो द्वारा लम्बी शिकायते मिलने के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर आते है लेकिन महज कागजी खाना पूर्ति कर चले जाते है।

अतिक्रमीयो के जूड़े लम्बे हाथ--

 अवेध खनन करने वाले लोगो के हाथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नेताओ तथा उच्च अधिकारीयो से हाथ जूड़े होने के कारण इन लोगो पर कारगर कार्यवाही नही की जाती है। केवल कागजी खानापूर्ति अधिकारी शिकायत कर्ताओ को संतुष्ट करने के उद्ेश्य से धोश जमाकर अपना हिसाब करके चले जाते है। तथा उन लोगो के सामने कार्य बंद कर दिया जाता है लेकिन उनके जाने के बाद फिर शुरू हो जाता है।

असुरक्षित खनन

क्षेत्र मे चाईना क्ले का खनन सुरक्षित नही है। सेकड़ो मीटर गहरी खदानो की सुरक्षा के लिये तारबंदी व अन्य सुरक्षा के इन्तजाम नही है। मौत के कुए की तरह बनी खदानो से आस-पास के लोगो के लिये खतरा बना हुआ है।


MoB - 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं