Header Ads

सांस्कृतिक संध्या मंे बही सुरों की सरिता


जैतारण-(आई.बी.खांन)


श्री रंगमंच पर आयोजित संगीत संध्या कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित दर्षकों के बीच अपने विचार रखते हुऐ संयुक्त प्रबन्ध निदेषक श्रीयुत् प्रषांत बांगड़ ने भी इस अवसर पर कहा कि श्री सीमेंट की उत्पादन क्षमता पिछले 10 वर्षों में 5 गुना बढकर 27.5 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है। वर्तमान में श्री सीमेंट लिमिटेड भारत की टाॅप 50 कंपनियों में से एक है। उत्तर भारत के बाद छत्तीसगढ एवं बिहार में नई ग्राइंडिग यूनिटों के साथ पूर्व भारत में भी उपस्थिति दर्ज कराई है। कर्नाटक में प्रथम यूनिट के साथ दक्षिण भारत में भी श्री सीमेंट ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हमारा लक्ष्य वर्ष 2020 तक 40 मिलियन टन प्रति वर्ष है। उसके अतिरिक्त उन्होनें कहा कि पुराने इतिहास को मिटाकर रोज नया इतिहास बनाऐं। दिल बडा हो तो दोस्त बनते है। यदि अक्ल एवं दिल दोनों बडे हों तो दोस्त और व्यापार में प्रतिस्पर्धा होती है।

एम.एम.बांगड़ ने कहा कि उन्हें हाल ही मिला एंटरप्रोनेयर आॅफ द ईयर का अवार्ड उन्होनें श्री कंपनी की ओर से बिजनेस कंपनी आॅफ द ईयर के रूप मंे प्राप्त किया है। किसी व्यक्ति को मिलने वाला अवार्ड का मूल कारण उसका चरित्र होता है। अच्छे चरित्र वाला व्यक्ति हमेषा ही जिम्मेदारी उठाता है। जिम्मेदारी उठाना मेहनत का काम होता है, जबकि जिम्मेदारी सरकाना आसान होता है। जिम्मेदारी उठाने वाले अवसरों का सही ढंग से उपयोग करता है। श्री सीमेंट हमेषा ही मेहनत करने वाले व्यक्ति को और जिम्मेदारियों के साथ आगे बढाता है। श्री परिवार का घ्येय हमेषा ही समाज को, देष को एवं कंपनी को आगे बढ़ाना रहा है।

कंपनी के अध्यक्ष ;वक्र्सद्ध श्री पी. एन. छंगानी ने कहा कि श्री सीमेंट का यह प्रयास रहता है कि कैसे हम अपने सभी स्टेकहाॅल्डर्स की खुषी को बढ़ा सकें। उन्होंने कंपनी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों पर संक्षेप में प्रकाष डाला। श्री परिवार ने हमेषा ही समाज सेवा के जरिए चारों ओर खुषहाली बढाने का प्रयास किया है एवं सदैव करते रहेेगें। आस-पास के क्षेत्रों में षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एंव स्वावलंबन, बी.पी.एल परिवारों की मदद के साथ- साथ, जब अन्य सीमेंट कंपनियों की ग्रोथ रेट 5 प्रतिषत से भी कम रही उस दौरान भी हमने 15 प्रतिषत की ग्रोथ रेट हासिल की। अलग-अलग प्लांट्स में उत्पादन क्षमता मे वृद्धि के साथ- साथ चार अन्य राज्यों में भी श्री सीमेंट कदम रखने जा रही है। साथ ही उन्होनें श्री सीमेंट लिमिटेड की कार्यप्रणाली के तारतम्य में यह भी कहा कि “सीमेंट उत्पादन एवं पावर जनरेषन हमारे लिए सिर्फ व्यापर नहीं, हमारा जूनून है।”

कार्यक्रम की शुरूआत देष-विदेष में ख्याति प्राप्त पाष्र्व गायक व संगीतकार ‘‘अमित त्रिवेदी‘‘ ने अपनी जादुई अपने साथ इण्डियन आईडल फेम ‘‘श्रीराम अय्यर‘‘श्व ‘‘जोगिता‘‘ द्वारा ने संगीत का जादू बिखेरा।

कोई टिप्पणी नहीं