Header Ads

पुलिस का आमजन मे विश्वास बना रहे:सिह

पुलिस का आमजन मे विश्वास कायम रहे:सिह
जैतारण(आईबीखान)।
जैतारण उपपुलिस अधीक्षक विरेन्द्रसिह राठौड ने कहा की पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास कायम रहे,इसके लिए पुलिस तत्पर है,लेकिन अपराधिप्रवृति वाले लोगो मे पुलिस का भय रहना जरूरी है।उन्होने कहा की क्षेत्र मे शाँन्ति एव कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस के साथ आमजन का सहयोग जरूरी है।
श्री सिह ने यह विचार रविवार साय को जैतारण पुलिस थाना परिसर मे आयोजित सी.एल.जी.की बैठक मे व्यक्त किये।उन्होने कहा कि जैतारण इलाका हमेशा शाँन्त इलाका रहा है।उन्होने कहा की ऐसी शाँन्ति हमेशा कायम रहनी चाहिए।इस अवसर पर जैतारण उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए उपस्थित सदस्यो को पुलिस एव प्रशासन का सहयोग करने के साथ अफवाहो पर ध्यान नही देने पर जोर दिया।थानाप्रभारी भँवरलाल ने कहा की सी.एल.जी.के सदस्यो के सुझावो पर अमल किया जा रहा है तथा उच्च अधिकारीयो को भी हम जनता के सुझावो को आगे प्रेषित करते है।उन्होने कहा की जैतारण की यातायात व्यवस्था इत्यादि सुझावो पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यो ने अपने अपने सुझाव दिये।बैठक मे एडवोकेट रूस्तमखान भाटी,सुनील प्रजापत,धर्मेश जाँगीड,पालिका उपाध्यक्ष शाब्बीर मुँशी,लूणकरण जैन,प्रदीप डागा,हरजीतसिह निमाज,हाकमभाई काजी सहित दर्जनो सदस्यो ने भाग लिया...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं