Header Ads

जैतारण को बजट मे हमे यह चाहिए...!


आईबीखान की कलम से
राज्य की भाजपा सरकार के बजट का पिटारा जल्द ही खुलने वाला है,इस बजट को लेकर जैतारण व क्षैत्रवासीयो को बेहद उम्मीद है।आमतौर पर यह देखा जाता है की बजट की बडी बडी योजनाओं की स्वीकृतीया cm के चेहते मँत्री व विधायको के इलाकों के लिए हो जाती है,ऐसे मे जैतारण भी इसी श्रेणी मे आता है।आगामी बजट मे जैतारण महाविद्यालय पी.जी.मे कमोन्नत हो,जवाई बाध की पुर्नभरण योजना लागू हो,जैतारण मे चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए 100बेड का अस्पताल बने, ग्रामीण अँचलो मे चिकित्सा, शिक्षा व सडको के बेहतर विकास की घोषणा हो,जैतारण मे रिको एव हाउसिंग बोर्ड की योजना लागू हो,जैतारण नगर पालिका की वित्तीय स्थित मजबूत करने के प्रयास हो,तत्कालीन सरकार के समय स्वीकृत योजना लागू हो,तकनीकी एव सचार क्षैत्र मे विस्तार के साथ युवाओं के लिए उच्च स्तरीय it सेन्टर बने, बेरोजगारी दूर करने के लिए बडी औद्योगिक इकाइया स्थापित करने के साथ बजट मे युवाओं को उचित रोजगार के ठोस प्रयास इस बजट मे होना चाहिए।उपरोक्त विषयों मे राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए।चलते चलते किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर सेन्टर स्थापित करने के साथ ही बेमौसमी बरसात एव प्राकृतिक प्रकोप के कारण किसानो की फसलो को हुए नुकसान का मुआवजा देने के साथ ही किसानो का कृर्षि ऋण माफ किये जाने चाहिए...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं