अधूरे कार्य पूरे हुए ही नहीं, और नये कार्य कर दिये शुरू...!
जैतारण(आईबीखांन)।
सीवरेज के अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए शहरी आवाम का दिल जीतने वाली जैतारण शहरी निकाय मे इन दिनों सीवरेज का कार्य मंतरगति से चलने और सीवरेज के ठेकेदारों के गौरवशाली आधे अधूरे कार्यों के कारण शहरी आवाम परेशान है,लेकिन इनकी परेशानियों को न तो शहरी निकाय के हुक्मरान समझ पा रहे है और न ही सीवरेज के ठेकेदार...!बरसात के दिनों मे अपने उल्लेखनीय कार्यों की पोल खुलने के कारण इन सीवरेज के ठेकेदारों ने शहर के कई भागों मे अपना आधा अधूरा काम छोड दिया था,जहां अब इनकी सुध नहीं लेने से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।ठेकेदारों के अधूरे कार्यों का आलम यह है की कई पर सडके टूटी पडी है तो कई पर सडकों पर बेतरतीब रूप से बनाई गई हौदीया राहगीरों की राहो मे रोडा बन रही है।इन हौदीयो के उमदा कार्यों के उल्लेखनीय कार्यों की परतें मुख्य बाजार मे बरसात के बाद खुल गई है,जहां मुख्य बाजार मे प्रायः सभी हौदीया अब राहगीरों के लिए दुर्घटना की दावत दे रही है।इन पर लगे घटिया ढक्कन जगह जगह से अभी से ही क्षतिग्रस्त हो गए है।इस पर तुर्रा यह है की शहरी निकाय के हुक्मरान ठेकेदार के कार्य से संतुष्ट होकर फूले जा रहे है।रस्मो रिवाजो के दस्तूरों की बुनियाद पर तामीर हुई शहर की सीवरेज का भविष्य कैसा होगा यह अब जगजाहिर हो चुका है।एक अनाडीकलमकार के रूप मे अपन ने सीवरेज के उल्लेखनीय कार्यों की हमेशा तारीफ ही की है,लेकिन आज शहर के आधे अधूरे कार्यों के कारण आमजन को इससे हो रही परेशानियों को लेकर एकबार फिर अपन सीवरेज के कामों की तारीफ कर रहे है।लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा की शहरी निकाय के हुक्मरान सीवरेज के ठेकेदारों को आधे अधूरे कार्यों को पहले पूरा करने के लिए ताकिद नहीं कर रहे है और ठेकेदार इन दिनों अपने अधूरे कार्यों को छोडकर नये कार्यों को रात्रि के अंधेरों मे आनन फानन मे अंजाम दे रहे है।यधपि शहर के अनेकों स्थानों पर शहरी निकाय ने अपने चेहते जनप्रतिनिधियों के इलाकों मे सी.सी.सडको सहित दिगर कार्यों को पूरा करवा दिया है,लेकिन कडवी सच्चाई एक यह भी है की शहर मे आज भी ऐसे बहुतरे स्थान है जहां ठेकेदारों के आधे अधूरे कामों के लिए आम आवाम परेशान है,यह दिगर बात है की शहरी आवाम परेशानियों को झेलने के बाद भी भले ही अपना मुह नहीं खोल रही है,मगर हालात इन अधूरे कार्यों के कारण खराब हो रखें है...!यही नहीं इन सीवरेज वालो व्दारा शहरभर मे जलदाय विभाग की तौड़ी गई पाईप लाईन की उनके व्दारा की गई मरम्मतो का बेहतरीन कार्यों की पीड़ा शहर के कई उपभोक्ता भुगत रहे है,जहां कई जगहों क्षतिग्रस्त इन लाईनो से पानी का रिसाव हो रहा है।यधपि जलदाय विभाग ने अपने स्तर पर ठेकेदारों व्दारा तौड़ी गई उनकी लाईनो की मरम्मत करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन शहर के अनेकों जगहों पर सीवरेज के ठेकेदारों व्दारा इन लाइनों को तौडकर उनकी जिस ढंग से मरम्मते की है उसकी पीड़ा आज भी उपभोक्ता भुगत रहे है।मगर शहरी निकाय के हुक्मरान सीवरेज के कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे है...!9413063300
Post a Comment