ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर हो समाधान:बैरवा
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण उपखंड अधिकारी जे.पी.बैरवा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया की वे ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के साथ ही ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार व्दारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडने का प्रयास करें।उन्होंने कहा की राज्य सरकार की यह मंशा है की ग्रामीणजन की समस्याओं का समाधान उनके गांवो मे ही किया जावे, इसके लिए सरकार गांवो मे रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे है।
श्री बैरवा ने यह विचार शुक्रवार को जैतारण पंचायत समिति के देवरिया एवं पाटवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मे व्यक्त किये।उन्होंने जोर देकर कहा की अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने चाहिए।उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से से सीधा संवाद भी किया।जनसुनवाई कार्यक्रम मे तहसीलदार नरेश सोनी ने राजस्व विभाग से जुडे विभिन्न मामलों की जानकारी देते हुए राजस्व से जुडे लम्बित प्ररकरणो को आपसी रजामंदी से सुलझाने का आव्हान किया।उन्होंने कहा की ग्रामीणों को जहां तक संभव हो वहां ऐसे मामलों को आपसी रजामंदी से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए, इसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अहम होतीं है।इस अवसर पर देवरिया सरपंच सुश्री मानवेंद्र कंवर व पाटवा सरपंच श्रीमती सीमा सीरवी ने ग्राम पंचायतों से जुडी विभिन्न समस्याओं से उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया।इस अवसर पर दोनों ही ग्राम पंचायतों के लोगों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।जनसुनवाई के इस कार्यक्रम मे बीईओ, एबीईओ,ए ई न डिस्काम,कनिष्ठ अभियंता पी एच डी, क्रय-विक्रय सहकारीसमिति ,सरपंच,पटवारी,तालिम ,संजय जैन, आदि उपस्तिथ हुए...9413063300
Post a Comment