तीन दिन के लिए बाधित रहेगी जैतारण मे जवाई की जलापूर्ति...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जवाई जल परियोजना के तहत जवाईबांध से जैतारण आ रही मीठे पानी की नियमित आपूर्ति जलदाय विभाग व्दारा जवाई केनाल की साफ सफाई किये जाने के कारण आगामी तीन दिनो तक जैतारण शहर मे जवाईबांध के मीठे पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।जैतारण जलदाय विभाग वैकल्पिक तौर पर शहर मे नियमित जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए खारा पानी की आपूर्ति करेगा।
जलदाय विभाग के उच्चस्थ सूत्रों के अनुसार जवाईबांध केनाल की सफाई किये जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जवाईबांध से जैतारण तक आ रहे मीठे पानी की नियमित आपूर्ति को आगामी तीन दिनों के लिए बंद किया जा रहा है,जिसके चलते जैतारण मे यह आपूर्ति तीन दिनों तक बाधित रहेगी।विभागीय अधिकारियों ने बताया की शहर मे नियमित जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग की और से वैकल्पिक तौर पर खारे पानी की आपूर्ति की जाएगी।उल्लेखनीय है की माह अक्टूबर मे जल संसाधन विभाग आदि व्दारा जवाई कमाण्ड क्षेत्र मे सिचाई के लिए किसानों को पानी वितरण करने से पहले जवाई केनाल की सफाई की जाती है जिसके कारण आपूर्ति बाधित होती है।चुकि जैतारण मे फिलहाल जवाईबांध के पानी के लिए जलसंग्रहण केन्द्र न होने के कारण जलापूर्ति बाधित रहने का एक कारण यह भी है...9413063300
जवाई जल परियोजना के तहत जवाईबांध से जैतारण आ रही मीठे पानी की नियमित आपूर्ति जलदाय विभाग व्दारा जवाई केनाल की साफ सफाई किये जाने के कारण आगामी तीन दिनो तक जैतारण शहर मे जवाईबांध के मीठे पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।जैतारण जलदाय विभाग वैकल्पिक तौर पर शहर मे नियमित जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए खारा पानी की आपूर्ति करेगा।
जलदाय विभाग के उच्चस्थ सूत्रों के अनुसार जवाईबांध केनाल की सफाई किये जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जवाईबांध से जैतारण तक आ रहे मीठे पानी की नियमित आपूर्ति को आगामी तीन दिनों के लिए बंद किया जा रहा है,जिसके चलते जैतारण मे यह आपूर्ति तीन दिनों तक बाधित रहेगी।विभागीय अधिकारियों ने बताया की शहर मे नियमित जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए विभाग की और से वैकल्पिक तौर पर खारे पानी की आपूर्ति की जाएगी।उल्लेखनीय है की माह अक्टूबर मे जल संसाधन विभाग आदि व्दारा जवाई कमाण्ड क्षेत्र मे सिचाई के लिए किसानों को पानी वितरण करने से पहले जवाई केनाल की सफाई की जाती है जिसके कारण आपूर्ति बाधित होती है।चुकि जैतारण मे फिलहाल जवाईबांध के पानी के लिए जलसंग्रहण केन्द्र न होने के कारण जलापूर्ति बाधित रहने का एक कारण यह भी है...9413063300
Post a Comment