Header Ads

दो साल से बंद पडा है झुझण्डा का उप स्वास्थ्य केन्द्र...!

जैतारण/पाली:आईबीखान...
राज्य सरकार के जलदाय मँत्री सुरेन्द्र गोयल के गृह विधान सभा क्षेत्र के कई ऐसे गांव है जहां चिकित्सा सुविधाओं के नाम पर गावों मे उप स्वास्थ्य केंद्र तो बने हुए है,लेकिन इन केन्र्दो पर ए एन एम नहीं होने के कारण यह केन्द्र बँद ही पडे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों मे लगातार बिगड़ रही स्वास्थ्य सेवाओं के कारण ग्रामीणों को अपने प्राथमिक उपचार के लिए दर दर भटकना पड रहा है।उल्लेखनीय है कि इन उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरुवार को गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी नहीं होने से उनको टीका लगवाने के लिए जैतारण या अन्य निकटतम चिकित्सालय मे जाने को मजबूर होना पड रहा है।
जैतारण के निकटतम ग्राम झुझण्डा के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र के हाल कुछ ऐसे ही है जहां गांव मे बने इस केंद्र पर गत  दो साल से ताला लगा हुआ है।जैसा की ग्रामीण बताते है कि इस केंद्र पर पूर्व मे एक ए एन एम कार्यरत थी,जिससे सेवानिवृत्त होने के बाद आज दिन तक इस केंद्र पर ताला ही लगा हुआ है।ग्रामीण बताते है की इस केन्द्र मे ए एन एम लगाने की माँग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग को इस बाबत ज्ञापन भी दिया गया, मगर आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।कुछ ऐसे ही हाल अन्य गावों मे बने हुए है...।9413063300



कोई टिप्पणी नहीं