...और यहां हररोज सडको मे धंसते है वाहन
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र मे सीवरेज लाईनों के बिछाने के बाद यहां उखाडी गई सडको की सीवरेज के ठेकेदारों व्दारा आनन फानन मे पुनः निर्माण एवं जगह जगहो पर घटिया स्तर की मरम्मत किये जाने के कारण इन दिनों शहर की सडको पर भारी वाहन राह चलते ही सडको के बीच मे फंस रहे है।शहर मे इन सडको के निर्माण के बाद हुई बरसात से इन सडको के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की अब पोल खुलने लगी है।पिछले एक सप्ताह मे शहर के विभिन्न भागों मे चलते वाहनों के बीच सडक मे धंसने की लगातार शिकायतें सामने आ रही है,मगर नगरपालिका प्रशासन इस दिशा मे अभी तक ध्यान नहीं दे पा रहा है।उल्लेखनीय है कि जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र मे पिछले दो सालों से चल रहे सीवरेज का कार्य अब अंतिम चरण मे चल रहा है।हालांकि इस कार्य को अबतक पूर्ण हो जाना था,मगर सीवरेज के ठेकेदार व्दारा उक्त कार्य को मंतरगति से चलाए जाने के कारण यह कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है।मंगलवार को जैतारण शहर के अंजीम काँलोनी एवं आगेवा गौशाला मार्ग पर दो वाहन बीच सडक मे धसने के कारण आवागमन बाधित हो गया।वाहन मालिकों ने अपने स्तर पर हाईड्रो मशीन से इनको सुरक्षित बाहर निकाला गया।इन वाहनों के पहिए बीच सडक मे धंसने के बाद सी.सी.सडको पर बडे बडे गड्ढे बन गए, जिनको भी नगरपालिका व्दारा नहीं पाटा जा रहा है।इधर शहर के लोगों ने जैतारण नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी का इस और ध्यान आकर्षित करने के लिए शहर मे आये दिन बीच सडकों पर धसने वाले मार्गों की पुनः ठेकेदार से मरम्मत करवाने की मांग करते हुए शहर के विभिन्न भागों मे ठेकेदार व्दारा सीवरेज लाईनें बिछाने के लिए उखाडी गई सडको की अबतक मरम्मत नहीं करवाने पर रोष प्रकट करते हुए सीवरेज ठेकेदार को पाबंद करने की मांग की है।जैतारण शहर मे बरसात के बाद पिछले एक सप्ताह मे निम्बाज मार्ग, गीता भवन इलाका,अस्पताल मार्ग, आगेवा मार्ग, अंजीम काँलोनी, कृषि मंडी रोड सहित शहर के विभिन्न भागो मे बीच सडक पर चलते वाहनों के पहिए धसने की घटनाएं हो चुकी है।
-क्या कहते लोग-
जैतारण शहर मे सीवरेज ठेकेदार व्दारा शहर के विभिन्न भागो मे घटिया स्तर की सडके बनाए जाने की शिकायतें निर्माण कार्य करते समय की गई थीं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन व्दारा उस समय उचित कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण अब इन सडको के निर्माण कार्यों की पोल खुलने लगी है।नगरपालिका प्रशासन को इस दिशा मे ध्यान देना चाहिए, यदि शहर की सडको पर चलते वाहन बीच सडको पर यू ही धंसते रहे तो एक दिन इससे बडा हादसा हो सकता है।...रामस्वरूप भाटी,रामनारायण सांखला स्थानीय निवासी
-अधिकारी कहिन-
जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र मे सीवरेज के ठेकेदार व्दारा बनाई गई सी.सी.सडको की गुणवत्ता की जांच करवाई जाएगी।शहर की सडको पर वाहनों के धसने की शिकायते मिल रही है,इस पर उचित कार्यवाही की जाएंगी।-हरीशचंद्र गहलोत, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, जैतारण
goyal tho 1 no harami aur chor he usse aur umidh hi kiya karsakthe he vese galthi inki nahi galthi tho public ki he jo ese kutho ko vote dethe he
जवाब देंहटाएं