किसानों के यहां काली दीपावली:भाटी (जैतारण/पाली-आईबीखान)
युवा किसान नेता हीरालाल भाटी ने रविवार को विभिन्न गावों का दौरा कर किसानों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया की वे उनके हको की लडाई लडते रहेंगे।
श्री भाटी ने विभिन्न गावों का दौरा कर आज जैतारण मे पत्रकारों से बातचीत करते कहा की प्राकृतिक आपदा एवं बेमौसमी बरसात से किसानों की खराब हुई फसलों का राज्य सरकार व्दारा किसानों को न तो मुआवजा दिया गया और न ही राज्य सरकार ने फसल खराबा का सर्वे करवाने के आदेश दिए,ऐसे मे क्षेत्र के किसानों के लिए यह दीपावली काली दीपावली साबित हो रही है।आर्थिक रूप से परेशान किसानों की हालत इन दिनों खराब हो रही है।उन्होंने कहा की जिन किसानों ने बेमौसमी बरसात से पहले मूग आदि की फसल उपज ली,उनकी यह फसल उचित भाव के अभाव मे उनके घरों मे ही पडी है।राज्य सरकार व्दारा समर्थन मूल्य पर मूग की खरीददारी करने की घोषणा तो कर रखी है मगर उन केन्द्रों पर सहकारी समितियों व्दारा मूग खरीद से पहले किसानों को कागजी खानापूर्ति मे ही उलझा रहे है,जिससे किसान परेशान होकर अपना माल इन केन्द्रों पर नहीं ले जा रहे है।भाटी ने कहा की किसानों के साथ सौतेला व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर युवा नेता बरकतकाजी भी साथ थे...9413063300
Post a Comment