Header Ads

पुलिस के साथ आमजन की भागीदारी से ही अपराध पर होगा अँकुश:भार्गव

बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस की कार्यशैली में बदलाव के लिए नागरिक सुरक्षा दल का गठन
पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कर सकेंगे गश्त...

पाली की मीडिया के लाल रंग के बैज लगाकर किया शुभारभ

पाली पुलिस ने आत्मरक्षा शिविरों के साथ मिडिल स्कुलो में यातायात नियमो के पालन के लिए चला रही है जागरुकता कार्यक्रम

पाली 15 अक्टूबर जिले में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पाली में पहली बार पुलिस अपनी मदद के लिए नागरिक सुरक्षा दलों का गठन कर रही है। एसपी दीपक भार्गव ने  मीडियाकर्मियों के लाल रंग के बैज लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया भार्गव ने बताया कि प्रत्येक दल में 50 सदस्य होने के साथ ही इनको रात में पुलिस गश्त करने का अधिकार भी मिलेगा। इन सदस्यों को रात के समय पुलिसकर्मियों के साथ मोहल्ले, गांव समेत एटीएम, पेट्रोल, पंप, बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि की सुरक्षा पुलिसकर्मियों के साथ गश्त करनी होगी। साथ ही प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक नियंत्रण की भी जिम्मेदारी भी दी जाएगी। इन सदस्यों को विशेषज्ञों से ट्रेनिंग दिलवाकर आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि किसी भी परिस्थिति में वे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मददगार बन सके। दल के सदस्यों के कंधे पर यह लाल रंग का बैज बंधा होगा। योजना की क्रियान्विति के लिए शहर समेत जिले के प्रत्येक गांव, पंचायत, तहसील, उपखंड, वार्ड और मोहल्लों में सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा। दल में 21 से 50 साल तक के स्वस्थ लोगों की ही शामिल करेंगे। यह सदस्य पुलिस के साथ गश्त करने के अलावा अन्य सुरक्षा कार्यों में भी सहयोग कर सकेंगे।

नागरिक सुरक्षा दल का सदस्य बनने के नियम और पात्रता  :- 
इसके लिए सदस्य अपनी इच्छा से अपना नाम पास की चौकी या फिर थाने में लिखवा सकता है। जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, गश्त का दिन वार और मोहल्ला बताना होगा। इसमें वहीं शामिल होगा जो किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता हो और 21 से 50 वर्ष की उम्र में स्वस्थ हो। इसके लिए सदस्यों को किसी तरह का शुल्क मेहनताना या वेतन नहीं मिलेगा। लेकिन ग्रामीण इलाकों में इन स्वयंसेवको को महानरेगा के तहत मानदेय देने पर विचार किया जा रहा जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने भी इस संदर्भ में कोई विधि सम्मत हल निकालने का आश्वासन दिया है

यातायात नियमो की जानकारी अब स्कुलो में दी जाएगी नियमित

पाली पुलिस दुआरा स्कूली छात्राओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बाद अब मिडिल व् हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात नियमो की जानकारी भी दी रही है भार्गव ने कहा कि यह अभियान नही है लगातार चलेगा उनका मानना है कि स्कूली शिक्षा के साथ ही अगर छात्रों को यातायात नियमो की जानकारी दी जाए तो लगातार हो रहे हादसों के आंकड़ो में कमी लाइ जा सकती है उन्होंने आम आदमी को पुलिस को सहयोग करने व् शान्ति व्यवस्था में अपना योगदान देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सी सी टी वी केमरे लगाने की भी अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं