Header Ads

पत्रकारिता के 22साल पूर्ण,नही बन पाया सफल पत्रकार... जैतारण- पाली- आईबीखांन

पत्रकारिता के 22साल पूर्ण,नही बन पाया सफल पत्रकार...
जैतारण- पाली- आईबीखांन
मुझे यह लिखते हुए अत्यन्त खुषी हो रही है कि षुक्रवार 4 नवम्बर को मेरी पत्रकारिता के 22 साल पूर्ण हो रहे है। इन 22 सालो में मैने बहुत कुछ लिखा और फिलहाल लिखता आ रहा हूं,लेकिन मुझे इस बात का आज भी मलाल है कि मै एक सफल पत्रकार अभी तक नही बन पाया। 22 सालो में के सफल पत्रकारिता के काल में मैने पूर्ण ईमानदारी के साथ लिखने का प्रयास किया। इन 22 सालो की मेरी पत्रकारिता के सफर में आज मेरे चाहने वालो हजारो पाठक है। 4 नवम्बर 1995 को एक छोटे से गांव से निकलकर जैतारण आकर पत्रकारिता में अपने आप को स्थापित करना मेरे लिए चुनौती भरा कार्य था,लेकिन अनेक चुनौतीयो का मुकाबला करते हुए पत्रकारिता के 22 साल का यह सफर कैसे गुजरा इसका पता मुझे भी नही चल पाया। मुझे इस बात का हमेषा मलाल है कि में एक सफल पत्रकार नही बन पाया। पत्रकारिता के 22 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में आज वो फोटो भी इसके साथ पोस्ट कर रहा हूं जो जब मैने पत्रकारिता की कलम थामी थी। 9413063300

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपने जो पत्रकर्ता की जो कलम आपने थामी हे उसमे एक दिन आपको जरुर सफलता मिलेगी

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने जो पत्रकर्ता की जो कलम आपने थामी हे उसमे एक दिन आपको जरुर सफलता मिलेगी

    जवाब देंहटाएं