गोयल आज जैतारण आएगे...।जैतारण-पाली(आईबीखान)
*गोयल आज जैतारण आएगे*
जैतारण/पाली-आईबीखान
ग्रामीण विकास एवं पचायती राज मँत्री जैतारण विधायक सुरेंद्र गोयल शनिवार को जैतारण आएगे,जहां वे जन अभाव अभियोग सुनने।
मँत्री के निजी सहायक दुर्गासिह जनासनी ने बताया कि मँत्री गोयल शनिवार प्रातः जयपुर से रवाना होकर प्रातः जैतारण पहुचेगे।उन्होंने बताया कि गोयल यहां दिन मे आमजन से रूबरू होगें।उन्होंने बताया कि 6 नवम्बर को जालौर सर्किट हाउस मे रात्रि विश्राम करेगें तथा जालौर के जसवतपुरा कस्बे मे प्रजापत समाज व्दारा आयोजित एक धर्मशाला कार्यक्रम मे भाग लेगे।बाद मे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएगे...9413063300
Post a Comment