Header Ads

आखिर कब तक नाले में गिरकर जान गवाते रहेगे मवेशी जैतारण-पाली(आईबीखांन)

आखिर कब तक नाले में
 गिरकर जान गवाते रहेगे मवेशी
जैतारण-पाली(आईबीखांन)
जैतारण नगरपालिका प्रशासन के द्वारा शहर के सबसे बडे नयापुरा के नाले को नही ढकाने के कारण इस नाले में आये दिन बेसहरा मवेशी गिर कर अपनी जान गवा रहे है मगर नगरपालिका प्रशासन इस नाले को ढकने का काम नही कर पा रहा है। गंदगी से अवरूद्व पडे इस नाले में आये दिन गाये गिरकर अपनी जान गवा रहे है मगर नगरपालिका प्रशासन इस दिशा मंे कोई ध्यान नही दे रहा है।
दरअसल गंदगी के कारण यहां बेसहारा मवेशी इस नाले के इर्द गिर्द मंडराते रहते है जहां कई बार यह अपना पेठ भरने के लिए नाले के पास चले जाते है। बुधवार को भी एक बेसहारा गाय इस नाले में गिर गई जहां गंदगी के कारण वो वापस बाहर नही निकल पाने के कारण इसकी नाले में डूबने से मौत हो गई। हैरत की बात तो यह है कि नाले में मवेशी के गिरने एवं उसकी डूबने से मौत होने की सूचना पालिका को लोगो के द्वारा दिये जाने के बावजूद भी इसके शव को भी यहां समय पर निकालने कोई नही पहुंचा। इस खुले नाले के कारण अब तक दर्जनो गायो की मौत होने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन इस पर ध्यान नही दे पा रहा है। नगर में बेसहरा घुम रहे मवेशीयो पर यू भी नगरपालिका का कोई नियत्रंण नही है जहां ऐसी घटनाएं आये दिन हो रही है। आखिर पालिका की कोई तो जबाबदारी होगी इन बेसहरा गायो के लिए, या फिर यू ही दम तौडती रहेगी...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं