दिल खोलकर कर रहे है लोगों की सेवा...। जैतारण-आईबीखान
बाबा रामदेव के जातरूओ की सेवा सत्कार अब तक कई समाजसेवीयो व्दारा करते तो हमने देखा है,मगर बैक से पैसा निकालने एवं जमा करवाने वालों की कोई निस्वार्थभाव से सेवा करें तो यकीन नहीं होता, लेकिन यह सत्य है कि जैतारण की एक युवा टीम पिछले दो दिनों से विभिन्न बैंको के सामने रूपये जमा करवाने एवं निकालने के लिए घँटो कतार मे खडे रहने वाले लोगों की यहां उनकी सेवा सत्कार ऐसी कर रहे है,जिनको देखकर ग्राहकों की परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है।और तो और परेशान व्यक्ति का जब कोई अपना समझकर उनके लिए जलपान,चाय,नाश्ता एवं केले वितरित करें तो ऐसे लोगों के मुख से सेवा करने वालों के प्रति जो दुआ निकलती है वो जरूर असर करती है।जैतारण मे ऐसी सेवा सत्कार करने वालों का मानो एक जुनून सा सवार हो गया है,जो जातिवाद, धर्म,मजहब से उपर उठकर मानव मात्र की सेवा कर रहे है।बुधवार को इस कार्य मे जैतारण युवा टीम के अविनाश गहलोत, केतन भाटी,ओमप्रकाश सीरवी,विशाल शर्मा, जगदीश पालडिया,गजेन्द, सुनील टाक,करण ढाका, रामनिवास गहलोत, रामदेव सहित दर्जनों युवाओं ने दिनभर बैको के सामने कतार मे खडे ग्राहकों की मन से सेवा करते हुए उनकी परेशानियों को दूर करने का उल्लेखनीय प्रयास किया।जैतारण की इस युवा टीम को खान मीडिया का सलाम...9413063300
Post a Comment