रँग लाने लगी है अब स्याही...! जैतारण-आईबीखान।
पुराने नोटों के बदले नए नोट बदलने वाले लोगों की अंगुली में स्याही का निशान लगाने की तरकीब काम करती दिख रही है।वोट के समय उगली पर लगाई जाने वाली स्याही के इस्तेमाल की घोषणा के बाद अब बैंको के बार बेतरतीब रुप से लगने वाली भीड़ कम होने के साथ ही नोट की दलाली करने वालों मे मानो हडकम्प सा मच गया है।
बुधवार को जैतारण की विभिन्न बैंको मे नोट बदलवाने आने वाले हर व्यक्ति के उगली पर बैंक कर्मचारियों व्दारा एक उगली पर स्याही का निशान लगाने के बाद वो दूबारा पैसा बदलवाने किसी बैंक मे नहीं जा पाया, अलबत्ता पहले यह होता था की नोटों के दलाल अपने अपने आदमियों को अलग अलग लाईनो मे खडा कर हर बैंक से नोट बदलाकर उन नोटों को बाजार मे कमीशन पर बेच दिया करते थे।जैतारण एवं आसपास के गावों मे कई लोगों ने पिछले पाँच दिनों मे नोट के बदले नोट देने का अपना नया व्यवसाय बना लिया था,लेकिन आरबीआई ने आमजन हो रही परेशानीयो के मध्यनजर बुधवार से ही देशभर मे नोट बदलवाने वाले व्यक्ति की उँगली पर स्याही लगाने की घोषणा किये जाने के बाद,उँगली पर स्याही लगाने की तरकीब अब रँग लाने लगी है...।
फाइल फोटो
-9413063300
Post a Comment