Header Ads

समाजसेवीयो ने की ग्राहको की सेवा---- जैतारण(आई.बी.खांन)

बैंको के सामने अपने नोट जमा करवाने एवं अपनी जरूरत के लिए चंद पैसे निकालने के लिए घंटो कतार में खडे रहने वाले लोगो की सेवा सत्कार करने के लिए अब जैतारण के समाजसेवी लोग खुलकर आगे आने लगे है। मंगलवार को शहर की विभिन्न बैंको के बाहर लगी लम्बी कतारो में अपनी बारी का इंतजार करते करते परेशान होने वालो सभी ग्राहको के लिए स्थानीय समाजसेवीयो ने निस्वार्थभाव से जमकर सेवा की गई।
 समाजसेवी अविनाश गहलोत,रामनारायण सांखला इत्यादि युवा लोगो ने दिनभर बैंको के बाहर कतार में खडे रहने वाले लोगो को चाय,नाश्ता एवं केले वितरण किये। यहां तक की समाजसेवीयो की टोलियो ने अशिक्षित बैंक ग्राहको के फार्म भरने का कार्य भी किया। सेवा एवं सत्कार से जैतारण आने वाले इन लोगो की थोडी परेशानी इन समाजसेवीयो के लिए कम हुई। समाजसेवी गहलोत ने बताया कि जब पूरा देश जैतारण में आगामी दिनो तक यह व्यवस्था बारी बारी के साथ की जायेगी...9413063300


कोई टिप्पणी नहीं