Header Ads

शर्मा जिला महासचिव मनोनीत...। जैतारण(आईबीखान)।

अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी विधि एवं मानवाधिकार विभाग के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.मित्तल के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश काग्रेस कमेटी विधि एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने जैतारण निवासी युवा काँग्रेसी नेता एडवोकेट पँकज शर्मा को पाली जिले का महासचिव पद पर मनोनीत किया है।शर्मा के जिला महासचिव बनाए जाने पर स्थानीय काँग्रेजनो ने खुशीयो का इजहार करते हुए उनको बधाई दी है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं