अब तो नोटों का भी होने लगा है सौदा...! जैतारण(आईबीखान)।
प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार व ब्लैकमनी पर शिकजा कसने की मुहिम के तहत बाजार एवं आम लेनदेन से चलन से बाहर किए गए 500 व 1000 के नोटों के बाद जैतारण के बाजार की स्थिति एकदम बदल गई है।
इन नोटों के अचानक बँद होने के चक्कर मे लोग घबराहट मे ऐसे फैसले ले रहे है।जिनमें वे कम पैसे लेने को भी तैयार है।जैतारण नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ ऐसे लोग भी है जो घबराहट मे 1000 के नोट का 800 रूपए और 500 रुपए के नोट का 400 रुपए मे सौदा करते हुए दिख रहे है।कई किराणा व्यापारी तो आम उपभोक्ताओं से नोटों का सौदा करते हुए दिखे है।वहीं कई व्यापारियो ने पुराने नोटों का बाजार मे प्रचलन बँद किये जाने के दिन से ही अपनी दुकाने बँद कर शटर पर ताला लगा दिया है।जैतारण नगर सहित ग्रामीण अँचलो मे यू भी इन दिनों विवाह सावो की धूम है,लेकिन 1000 व 500 के नोट बँद होने के कारण उनके लिए भी नोटों का प्रचलन बँद होना परेशानी का सबब बना हुआ है।हालांकि विभिन्न बैको के व्दारा बँद हुए नोटों को जमा करने की विधिवत प्रक्रिया तो शुरू कर दी है मगर बदले मे उपभोक्ताओं को मात्र चार हजार के नोट देना भी शादी विवाह वालों की परेशानी कम नहीं हो रही है।इधर बैको मे नोट जमा करवाने की लम्बी कतारो से भी उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।ग्रामीण एवं अशिक्षित उपभोक्ताओं को तो अभी तक नोट जमा करवाने की प्रक्रिया भी समझ मे नहीं आ रही है।ऐसे मे मजबूरी मे उनको अपने नोटों का सौदा करने पर मजबूर होना पड रहा है।जैतारण के बाजार मे कई नोटों के नये सौदागर नोट बदलने अपना नया धँधा शुरू कर दिया है जिस पर नकेल कसना अब जरूरी हो गया है...9413063300
Post a Comment