स्नेह मिलन या शक्ति प्रदर्शन...! जैतारण(आईबीखांन)
जैतारण के निमाज ग्राम के रावला बाग में गुरूवार को आयोजित दीपावली का स्नेह मिलन समारोह कम बल्कि कांग्रेस का सम्मेलन के बहाने निमाज ठाकुर भगवतीसिंह का एक तरह से शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम ही लगा। दीपावली के स्नेह मिलन कार्यक्रम के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में यू तो सर्वजाति के लोगो ने भाग लिया मगर अधिकर लोग कांग्रेस पृष्ठभूमि वाले होने के साथ ही सम्मेलन में कांग्रेसी की मजबूती के लिए वक्ताओ के द्वारा बार बार जो आव्हान किया गया उसको सुनकर तो ऐसा ही लगा कि यह स्नेह मिलन कम बल्कि ठाकुर साहब का आगामी विधानसभा के चुनावो के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारी करने के लिए शक्ति प्रदर्शन ही था। अपनी स्वच्छ एवं बेदाग राजनीति एवं निमाज सहित आसपास के क्षेत्रो में अपनी अलग पहचान रखने वाले भगवतीसिंह निमाज यू तो लम्बे समय से जैतारण की कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है वही वे विधानसभा से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करते आ रहे है। इस सम्मेलन की एक खास बात यह रही की यहां आने वाला हर व्यक्ति भगवतीसिंह निमाज से व्यक्तिगत जुडाव वाला तथा उनके प्रति निष्ठा रखने वाला था। हालांकि इसे दीपावली स्नेह मिलन समारोह का नाम दिया गया मगर सियासी हलको में इस बात की चर्चा शुरू हो गई की यह कार्यक्रम ठाकुर साहब के शक्ति प्रदर्शन ही था,इसमें यह कितने कामयाब रहे यह तो वक्त ही बतायेगा,मगर इस सम्मेलन में कई कांग्रेसी चेहरो खासकर ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष की गैर मौजूदगी ने कांग्रेस की सियासी हलको में एक सवाल जरूर खडा कर दिया है। हालाकि इस स्नेह मिलन समारोह में पाली जिले के कांग्रेस प्रभारी लक्ष्मणसिंह रावत,पूर्व पालिकाध्यक्ष भंवरलाल भाटी,हाजी अताउर्रहमान कुरेशी,पिस्ता मेघरिख,कांग्रेसी नेता बरकतकाजी,राजकुमार भाटी,रामस्वरूप छाबा,धर्माराम कुमावत,बरकत कुरेशी सहित अनेक कांग्रेस पृष्ठभूमि वाले कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। 9413063300

Good
जवाब देंहटाएं