Header Ads

असर खबर का...आखिर पाटवा पहुंची रोडवेज की बस---- जैतारण-आईबी खांन

जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल के मूल गांव पाटवा मेंयातायात सुविधाओ के अभाव के संबध में पिछले दिनो मेरे ब्लांक में लिखी गई एक खबर ...जहां लालबती तो आती है,लेकिन बसे नही समाचार प्रचारित होने के बाद आखिर कार शनिवार को पाटवा गांव में रोडवेज बस सेवा का देर से ही सही मगर इसका शुभारंभ हो गया। खान मीडिया द्वारा माननीय मंत्री के मूल गांव में बसे नही चलने की खबरे अपने सोशियल मीडिया के विभिन्न गु्रपो एवंप्रसारित करने के बाद मेरे यह खबर आमजन के लिए खास चर्चा का विषय बन गई थी। मेरे अधिकारिक ब्लांग पर मेरे उस खबर को लगभग 65 हजार लोगो ने पढा तथा अपनी प्रतिक्रियां भी व्यक्त की थी। आज जब पाटवा में रोडवेज की बस पहुंची तो ग्रामीणो का खुशी का ठीकाना नही रहा। ग्राम पंचायत की ओर से रोडवेज के चालक एवं कडेक्टर का माला पहनाकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि खान मीडिया ग्रामीण क्षेत्रो की ऐसी समस्याओ को हमेशा निडरता के साथ आगे भी उठाता रहेगा....9413063300

1 टिप्पणी: