शिविर के आक्ष्मीक निरीक्षण को पहुचे पाली कलेक्टर SDM की कार्यशैली की प्रसंसा की...जैतारण
जैतारण/पाली
पाली जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम बाली शिवतलाव व् मुंडारा पंचायत में जन कल्याण शिविर का
आक्ष्मीक निरीक्षण किया।
इस वक्त पाली जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम शिवतलाब गाव में आयोजित शिविर में लोगो की समस्या निपटा रहे है।
गौरतलब है की पाली जिला कलेक्टर श्री गौतम अचानक शिविर में पहुचे जहा उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार ओला द्वारा आमजन से की जा रही सुनवाई निपटारे की कार्यशैली देख जिला कलेक्टर श्री गौतम ने IAS अधिकारी श्री ओला के कार्य की प्रसंसा की।
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बाली उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार ओला की पीठ ठप थपाते हुए कहा इंसान के कार्यो की कदर करती है जनता जिला कलेक्टर ने उम्मीद की सभी के सयुक्त प्रयास से पाली जिला विकास की और अग्रसर है।
आमजन के साथ पारिवारिक रिश्ता रखने वाले पाली जिला कलेक्टर श्री गौतम की नजरे हमेसा फरियादी को पहचानने का जज्बा रखती है।
इसी कारण है की जिला कलेक्टर श्री गौतम की रात्री सभाओ में फरियादियो से ज्यादा उनको सुनने वालो की भीड़ ठण्ड में रात 12 एक बजे तक रूकती है । ऐसे मोके पर जिला कलेक्टर श्री गौतम भी आमजन के साथ आत्मीयता से बना रहना चाहते है।
जिला कलेक्टर श्री गौतम ने बाली ब्लाक CMHO डॉ हितेन्द्र वागोरिया से चिकित्सा सुविधा के साथ मच्छरों की रोकथाम के लिए किये गए प्रयासों की जानकारी ली।
शिविर में बाली तहसीलदार विवेक व्यास विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा सहित विभिन विभाग के अधिकारी मौजूद।
Post a Comment