Header Ads

यहां मगरा क्षे़त्र के गांवो को भी मिलेगा जवाई का पानीःगोयल... जैतारण( आई.बी.खांन)

राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मगरा क्षेत्र के ग्रामीणो को विष्वास दिलाया कि प्रस्तावित जवाईबांध पेयजल योजनाओ से मगरा क्षेत्र के वंचित गांवो को भी जोडा जायेगा। उन्होने कहा कि पूर्व में कई गांवो का नाम इससे वंचित रह गये थे,लेकिन अब किसी भी गांव को वंचित नही रखा जायेगा।
 मंत्री गोयल ने यह विचार षुक्रवार को जैतारण विधानसभा क्षेत्र के मगरा इलाके की बाबरा,प्रतापगढ,रातडिया एवं सुमेल ग्राम पंचायतो में आयोजित विभिन्न योजनाओ के उदघाटन कार्यक्रमो में ग्रामीणो को सम्बोधित करते व्यक्त किये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने अपने तीन वर्ष के अपने कार्यकाल में प्रदेष की जनता से किये गये 73 प्रतिषत वादो को पूरा कर नया किर्तीमान बनाया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास पर ध्यान देकर अनेक कार्य करवाये गये। उन्होने पेयजल पर बोलते हुए कहा कि जैतारण क्षेत्र में पानी की समस्या से झुझने वाले गांवो को जल्द ही जवाईबांध का मीठा पानी उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि जवाईबांध के पुर्नभरण पर भी ध्यान दिया जायेगा। उन्होने जनप्रतिनिधियो से आव्हान किया की वे ग्रामीणो की समस्याओ को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के अलावा सरकारी योजनाओ से उनको लाभान्वित करने का प्रयास करे।रायपुर प्रधान श्रीमती षौभा चौहान,भाजपा नेता षंकरसिंह रातडिया सहित अनेक अधिकारीयो,सरपंचो एवं बडी संख्या में ग्रामीणो ने भाग लिया। इससे पहले गोयल के इन गांवो में पहुंचने पर ग्रामीणो ने गोयल का स्वागत किया। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं