Header Ads

गाँधीजी को भूले नेता...!

Jaitaran-I.B.Khan
इसे विडंबना ही कहा जाय की आज शहीद दिवस पर जैतारण के किसी भी नेता को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का शहीद दिवस याद नहीं आया,गाँधीजी का गुणगान करने वाले उन लोगों ने आज गाँधीजी को भूला दिया।जैतारण रोडवेज बस स्टेशन परिसर मे लगी गाँधीजी की आदमकद मूर्ति पर कोई नेता अथवा किसी पार्टी सँगठन का कोई पदाधिकारी उनको पुष्पाजली तक अर्पित करने नहीं आया।आज सायं साढे सात बजे मे गाँधीमूर्ति पर गया, जहां पता चला की बीते 26 जनवरी को नगरपालिका व्दारा गाँधीमूर्ति पर राष्ट्र ध्वज पहनाते समय जो मालाएँ उन पर चढाई गई थी,वो सुखी माला हमने जरूर देखी, अलबत्ता आज के दिन उनकी मूर्ति पर नई पुष्प माला होनी चाहिए थी,लेकिन चार दिन पुरानी मालाओ को देखकर लगा की आज शायद जैतारण के किसी नेता अथवा पार्टीजनो को गाँधी जी याद नहीं आये।यह दिगर बात है की सरकारी एवं गैर सरकारी विधालयो मे शहीद दिवस के उपलक्ष मे गाँधी जी को याद किया गया, मगर गाँधीमूर्ति पर चँद पुष्प चढाने आज कोई नहीं पहुंचा...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं