jaitaranमनमानी दरो से देर रात तक बिकती सूरा
jaitaran--ib khan
जैतारण कस्बे सहित ग्रामीण ईलाके मे शराब की
दूकान पर विभिन्न प्रकार की बोतलो की विक्रय दर की सुचि दूकानो के बाहर नही लगी
होने के कारण दुकानदारो द्वारा ग्राहको से प्रिंटरेट से अधिक मनमर्जी से दरे
वसूलने की आम बात हो गई है। ग्राहक दूरभाष पर विभाग के उच्च अधिकारीयो को शिकायत
भी करते है लेकिन शराब के दूकानदारो पर अंकुश नही लगने से ग्राहको के साथ ठगी
बढ़ती जा रही है।
सुत्रो के अनुसार जैतारण शहर सहित ग्राम निम्बोल सिणला आनंदपुरकालु रास चावण्डिया
कलाआगेवा राबडिय़ावास बलाड़ा
सहित अनेक गॉवो मे शराब की दुकानो के बाहर विक्र य की दरो की सुचि नही लगी हुई।
विभागीय अधिकारी दूकानो के निरीक्षण के लिये जाते है लेकिन
दुकानदार विभागीय नियमो पालना नही करते है इसके
बावजूद भी पुलिस एवं विभागीय अधिकारी मौन है।
८ बजे बाद
भी बिक रही है-शराब
जैतारण क्षेत्र के कई गांवो मे रात्रि को आठ बजे
बाद शराब की दूकाने खुली रहती है। तथा कई गांवो मे किराणे की दुकानो पर बिकनी शुरू
हो जाती है। क्षैत्र के जनप्रतिनिधियो तथा ग्रामीणो ने विभागीय अधिकारीयो से कई
देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लेकिन विभाग ने
इस कोई कोई ठोस कदम नही उठाया है।
क्या
कहते है ग्रामीण:-
अंग्रेजी शराब की दुकानो के बाहर रेट लिस्ट नही होने से दुकानदारो द्वारा
ग्राहको से मनमाने ढ़ंग से दरे वसूलने की शिकायते है। कई स्थानो पर तो हमने रेट
लिस्ट लगवाने की मॉग को लेकर उच्च अधिकारीयो को भी अवगत करवाया लेकिन अभी तक विभाग
की ओर से कोई कार्रवाई नही हुई है
अधिकारी कहिन :-
लाईसेंससुदा सभी शराब की दुकानो पर रेट लिस्ट मुख्यद्वार
पर लगाकर उसके अनुसार ही रेट वसूलने का
प्रावधान हैक्षैत्र मे जिन दुकानो पर रेटलिस्ट नही है तथा
मनमाने दाम लेते है तो उनकी जानकारी करवाकर
शिघ्र ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षक आबकारी विभाग जैतारण
Post a Comment