Header Ads

jaitaranसमय पर करे समस्याओ का समाधानः रावत


जैतारण आई.बी.खांन
राज्य सरकार के संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेषसिंह रावत ने जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारीयो से आव्हान किया की वे ग्रामीणो की समस्याओ का समय पर समाधान करने के साथ ही उनको केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ से लाभान्वित करने का प्रयास करे।
संसदीय सचिव श्री रावत ने यह विचार सोमवार को जैतारण पंचायत समिति के सभागार में स्थानीय अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियो के साथ आयोजित एक दिवसीय जनसुनवाई कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनष्याम षर्मा,विकास अधिकारी किषनसिंह राठौड,प्रधान रसालकंवर सहित बडी संख्या में विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंषा है कि ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान एक समयवधि में पूर्ण हो इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। उन्होने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते बताया कि राज्य सरकार प्रदेष के सर्वागिण विकास के लिए प्रयासरत है। इससे पहले संसदीय सचिव रावत के जैतारण आगमन पर पंचायत समिति मे उनका स्वागत किया गया। सेन्दडा स्थित जिला सीमा पर भी उनका रावत समाज की ओर से स्वागत किया गया।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं