Header Ads

Jaitaranकेशकला बोर्ड के अध्यक्ष का स्वागत...।

(जैतारण-आईबीखान)
राजस्थान केशकला बोर्ड के नवमनोनीत अध्यक्ष मोहन मोरवाल के जोधपुर से जयपुर जाते समय स्थानीय बाईपास पर विभिन्न सँगठनो एवं सेन समाज के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
जैतारण बाईपास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम मे पूर्व छात्रनेता रवि सेन की अगुवाई मे समाज के लोगों व्दारा माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर अशोक भाटी, नोरतमल सेन,देवीलाल साँखला,राजेन्द्र देवरिया, सुनील बबलू सेन,भगवानराम बाडमेर,रुपाराम,मुकेश, विनोद सैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर श्री मोरवाल ने कहा की मुख्यमंत्री ने पहली बार राज्य मे केशकला बोर्ड का गठन कर उनको अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है,वे इस पर ईमानदारी के साथ समाज हित मे काम करेंगे...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं