jaitaran बालिकाए किसी कम नहीः षर्मा
जैतारण : आई.बी.खांन
jaitaran-ib khan
जैतारण उपखण्ड अधिकारी घनष्याम षर्मा ने कहा कि बदलते परिवेष में अब बालिकाएं भी किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नही है। उन्होने बालिका षिक्षा पर जोर देते कहा कि प्रत्येक परिवार को बालिकाओं को षिक्षित करने का संकल्प लेना चाहिये।
उपखण्ड अधिकारी श्री षर्मा ने यह विचार बुधवार को स्थानीय राआबाउमा विधालय में आयोजित ब्लांक स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि बालिकाओ को प्रोत्साहित करने के लिए गार्गी पुरस्कार दिया जाता है जिससे प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बालिकाओ को अपना लक्ष्य तय करना चाहिये। इस अवसर पर जैतारण नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मंजूभाटी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओ को अपनी षुभकामनाएं देते हुए उपस्थित बालिकाओे से इन मेघावी बालिकाओ से प्रेरणा लेकर पढाई पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में ब्लांक षिक्षा अधिकारी बस्तीराम भाटी,संस्थाप्रधान रजिया सुल्तान सहित अनेक गणमान्य लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग की बालिकाओ को उपखण्ड अधिकारी घनष्यामषर्मा एवं पालिकाध्यक्षा मंजूभाटी ने पुरस्कार दिये।9413063300
Post a Comment