Header Ads

jaitaran..लूट के इरादे से हुई कथावाचक की हत्या


जैतारण :i.b.khan
निकटवर्ती बिलाडा कस्बे के जैतीवास मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात मंदिर में चोरी एवं लूट के इरादे से आये अज्ञात लूटेरो ने मंदिर में निवास कर रहे प्रसिद्व कथावाचक वैध पुखराज सीरवी की निर्मम हत्या कर वहां रखा सामान एवं अन्य वस्तुएं चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। बिलाडा में हुई इस घटना की जानकारी मंगलवार अलसुबह जब लोगो को लगी तो एकबार बिलाडा के लोगो का आक्रोष बढ गया तथा कथावाचक की हत्या करने वाले अज्ञात आरोपीयो की गिरफतारी की मांग को लेकर लोगो ने प्रदर्षन भी किया। इस घटना के विरोध में बिलाडा के बाजार आषिंक रूप से बंद रहे। इस संबध में पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लूटेरो की तलाष षुरू करते हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियो के बारे में पडताल कर रही है।
पुलिस सूत्रो के अनुसार बिलाडा कस्बे के जैतीवास मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में गुप्त नौरता कर रहे प्रसिद्व कथावाचक वैध पुखराज सीरवी की अज्ञात लूटेरो ने निर्मम हत्या कर दी। बताया जाता है कि सीरवी मंदिर परिसर में ही सौ रहे थे जहां रात्रि के समय कोई लूटेरे मंदिर का दानपात्र एवं अन्य वस्तुओ को चोरी करने की नियत से मंदिर में गुस गये,इसी दौरान वैध पुखराज सीरवी की संभवतः लुटेरो की आवाज सुनते ही नींद खुल जाने एवं उनके द्वारा लुटेरो को पहचान लिये जाने के भय से अज्ञात लुटेरो ने उन पर ताबडतौड हमला कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। लुटेरो ने उनके सिर पर वार करने के कारण उनकी मौत हो गई। इस संबध में जब मंगलवार सुबह लोगो को जानकारी मिली तो उन्होने घटना की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसी बीच कथावाचक की निर्मम हत्या होने की जानकारी बिलाडा कस्बे में आग की तरह फैल गई जहां लोगो ने बाजार बंद कर अपना आक्रोष प्रकट किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुटे हुए है। इधर सीरवी समाज के लोगो ने उच्च अधिकारीयो को ज्ञापन देकर वैध पुखराज सीरवी के हत्यारो को अविलंब गिरफतार करने की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।
9413063300

कोई टिप्पणी नहीं