अखण्ड रामायण पाठ का पारायण........ श्री संकटमोचक हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव
जैतारण-ः आई.बी.खांन...
श्री सीमेंट लि. स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के तहत् षुक्रवार को अखण्ड रामायण पाठ का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारायण प्रातः 10.30 बजें हुआ । जिसमे कम्पनी के अध्यक्ष (वर्क्स) श्री पी. एन. छंगाणी, श्री संजय मेहता, श्री एम.एम.राठी, श्री एस. सी. सुथार, श्री विनय सक्सेना, श्री के.के. जैन, श्री आर.के. अग्रवाल, श्री आर.एन. डाणी, श्री सतीष माहेष्वरी, श्री संजय जैन, श्री मनोज महला, श्री अनिल शुक्ला, श्री पुरुषोत्तम लाहोटी एवं श्री योगेष मेहता सहित ब्यावर व रास के विभिन्न विभागां के अधिकारियो व कर्मचारियो ने सपरिवार भाग लिया । वार्षिक उत्सव के तहत मन्दिर का मनमोहक श्रृंगार किया गया ।
प्रातः रामायण पाठ के पारायण के पश्चात देवस्थापना व पूजा में श्री अरविन्द खीचा ने सपत्निक भाग लिया जिसमे पुष्कर से आये विद्वान पंडित श्री लक्ष्मीनारायण जी एवं उनके साथ आये अन्य विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा करवाई गई ।
विषाल शोभा यात्रा व श्री संकटमोचन का होगा मनमोहक श्रृंगार -
कंपनी के अध्यक्ष (वर्क्स) श्री पी. एन. छंगाणी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत दिंनाक 25.02.17 शनिवार को श्री संकटमोचन हनुमान का अभिषेक एवं मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा । तदोपरान्त विषेष पूजा अर्चना व महाआरती होगी ।
श्री सीमेंट परिसर को मंदिर वार्षिकोत्सव के अवसर पर विषेष रूप से भव्य तोरण द्वार द्वारा एवं समूचे मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार की सतरंगी रोषनी से सजाया गया हैं जो लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है ।
संयुक्त अध्यक्ष (वाणिज्यिक) श्री संजय मेहता ने बताया कि शनिवार को दोपहर 4.30 बजे श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर से विषाल षोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमे बांगड परिवार के सभी सदस्य एवं बाहर से आये अतिथि इस शोभायात्रा मे सम्मलित होगे । इस विषाल षोभायात्रा मे पौराणिक पात्रों एवं देष में मनाये जाने वाले त्यौहारों व देवताओं पर आधारित मोहक झाकियाँ होगीं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभयात्रा में श्री परिवार के सदस्यों के साथ आस-पास के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग लगभग 10000-15000 की संख्या में भाग लेंगे।
श्री सीमेंट के उच्चाधिकारियो द्वारा इस शोभा यात्रा में भाग लेने हेतु सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया गया हैं।
श्री सीमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) अरविन्द खीचा, ने बताया कि श्री सीमेंट के 17वें वार्षिक उत्सव पर सुविख्यात संगीतकार व पार्ष्व गायक ‘‘अमित त्रिवेदी के साथ इण्डियन आईडल फेम श्रीराम अय्यरश्व जोगिता‘‘ द्वारा 26 फरवरी रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किया जायेगा ।
श्री सीमेंट लि. स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के तहत् षुक्रवार को अखण्ड रामायण पाठ का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारायण प्रातः 10.30 बजें हुआ । जिसमे कम्पनी के अध्यक्ष (वर्क्स) श्री पी. एन. छंगाणी, श्री संजय मेहता, श्री एम.एम.राठी, श्री एस. सी. सुथार, श्री विनय सक्सेना, श्री के.के. जैन, श्री आर.के. अग्रवाल, श्री आर.एन. डाणी, श्री सतीष माहेष्वरी, श्री संजय जैन, श्री मनोज महला, श्री अनिल शुक्ला, श्री पुरुषोत्तम लाहोटी एवं श्री योगेष मेहता सहित ब्यावर व रास के विभिन्न विभागां के अधिकारियो व कर्मचारियो ने सपरिवार भाग लिया । वार्षिक उत्सव के तहत मन्दिर का मनमोहक श्रृंगार किया गया ।
प्रातः रामायण पाठ के पारायण के पश्चात देवस्थापना व पूजा में श्री अरविन्द खीचा ने सपत्निक भाग लिया जिसमे पुष्कर से आये विद्वान पंडित श्री लक्ष्मीनारायण जी एवं उनके साथ आये अन्य विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा करवाई गई ।
विषाल शोभा यात्रा व श्री संकटमोचन का होगा मनमोहक श्रृंगार -
कंपनी के अध्यक्ष (वर्क्स) श्री पी. एन. छंगाणी ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत दिंनाक 25.02.17 शनिवार को श्री संकटमोचन हनुमान का अभिषेक एवं मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा । तदोपरान्त विषेष पूजा अर्चना व महाआरती होगी ।
श्री सीमेंट परिसर को मंदिर वार्षिकोत्सव के अवसर पर विषेष रूप से भव्य तोरण द्वार द्वारा एवं समूचे मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार की सतरंगी रोषनी से सजाया गया हैं जो लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है ।
संयुक्त अध्यक्ष (वाणिज्यिक) श्री संजय मेहता ने बताया कि शनिवार को दोपहर 4.30 बजे श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर से विषाल षोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमे बांगड परिवार के सभी सदस्य एवं बाहर से आये अतिथि इस शोभायात्रा मे सम्मलित होगे । इस विषाल षोभायात्रा मे पौराणिक पात्रों एवं देष में मनाये जाने वाले त्यौहारों व देवताओं पर आधारित मोहक झाकियाँ होगीं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभयात्रा में श्री परिवार के सदस्यों के साथ आस-पास के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग लगभग 10000-15000 की संख्या में भाग लेंगे।
श्री सीमेंट के उच्चाधिकारियो द्वारा इस शोभा यात्रा में भाग लेने हेतु सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया गया हैं।
श्री सीमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) अरविन्द खीचा, ने बताया कि श्री सीमेंट के 17वें वार्षिक उत्सव पर सुविख्यात संगीतकार व पार्ष्व गायक ‘‘अमित त्रिवेदी के साथ इण्डियन आईडल फेम श्रीराम अय्यरश्व जोगिता‘‘ द्वारा 26 फरवरी रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किया जायेगा ।
Post a Comment